Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़आपसी सहमति के बाद रिजवानी दंपत्ति की खुशियां हुई दुगुनी, सनी का...

आपसी सहमति के बाद रिजवानी दंपत्ति की खुशियां हुई दुगुनी, सनी का दोस्तों के साथ अंडमान-निकोबार ट्रिप हुआ फाइनल

सनी को पत्नी ने दे दिया ग्रीन सिग्नल,लाव-लश्कर के साथ सदल-बल अपने दोस्तों को लेकर जल्द रवाना हो रहे सनी, फूले नहीं समा रहे सनी के जिगरी दोस्त, जगह-जगह बंटवाई जा रही मिठाइयां, फोड़े गए पटाखे, एसएमटी ट्रेवल्र्स के कार्यालय में भी माहौल हुआ खुशनुमा

रायपुर। रिजवानी दंपत्ति में आपसी सहमति बनने और पत्नी द्वारा ग्रीन सिग्नल दिए जाने के साथ ही सनी का अपने दोस्तों के साथ अंडमान निकोबार की ट्रिप पर जाना पूरी तरह फाइनल हो गया है। इस खबर के मिलते ही उनके दोस्तों ने रायपुर शहर में जगह-जगह मिठाइयां बंटवानी शुरू कर दी हैं और पटाखे फोड़े जा रहे हैं। रायपुर शहर में उत्सव सा माहौल निर्मित हो गया है। एसएमटी ट्रेवल्स के कार्यालय में फिलहाल जिस तरह का खुशनुमा माहौल बन गया है, उसे देखकर सहज ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। जल्द ही सनी अपने दोस्तों के साथ फ्लाइट से अंडमान निकोबार की ट्रिप पर रवाना हो जाएंगे।

Sani Rijwani

गौर करने वालीे बात यह है कि पत्नी द्वारा सनी को सशर्त जाने की अनुमति दी गई है। हमने पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि ‘देखना होगा कि पत्नी द्वारा दी गई सशर्त अनुमति में कोई तब्दीली तो नहीं आ जाती है…’ हुआ भी कुछ यूं ही, सनी को जाने की परमिशन इस शर्त के साथ मिली है कि उन्हें अपनी पत्नी को लेकर दुबई के बजाय सिंगापुर, हांगकांग या स्विट्जरलैंड जाना होगा, सनी ने भी हमेशा की तरह अपने विशाल हृदय का परिचय देते हुए सिंगापुर की ट्रिप पर पत्नी को ले जाने का वादा कर दिया है। अब सनी मन ही मन दबी जुबान गुनागुना रहे हैं…तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है…।

हमारे गुप्त सूत्रों ने अभी अभी जो ताजा जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक पत्नी की परमिशन के बाद सनी रिजवानी ने लाव-लश्कर के साथ जाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। रेंज ओवर से लेकर नामी गिरामी कंपनियों की लगभग 100 गाडिय़ों का काफिला उन्हें लेकर एयरपोर्ट तक जाएगा, जहां वे फ्लाइट से कोलकाता पहुंचेंगे। उनके कोलकाता पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मौजूद हमारे संवाददाता द्वारा आपको आगे की जानकारी दी जाएगी। समाचार लिखे जाने तक सनी ने अपने दोस्तों के साथ पैकिंग भी पूरी कर ली थी।

हमारे रिपोर्टर ने तत्काल जो खबर भेजी है, उसके मुताबिक सनी और उसके दोस्तों का काफिला साज निवास से सदल-बल एयरपोर्ट के लिए निकल पड़ा है, जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। सिर्फ एम्बुलेंस या अन्य आवश्यक सेवाओं हेतु आने-जाने का मार्ग लोगों को मिल पा रहा है। सनी के काफिले को दूर-दूर से लोग टकटकी लगाकर निहार रहे हैं। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है…

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments