सक्ती शहर में स्मार्ट मीटर का हुआ श्रीगणेश, अब घर-घर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, हाफ बिजली बिल योजना का मिलता रहेगा लाभ

सक्ती। शहर में आज स्मार्ट मीटर का श्रीगणेश किया गया। सर्वप्रथम संभागीय विद्युत कार्यालय, स्टेशन रोड सक्ती में थ्री फेज का स्मार्ट मीटर लगाया गया। एन पी पटेल सहायक यंत्री सक्ती, श्री टी सी पटेल कनिष्ठ यंत्री सक्ती (शहर) की गरिमामयी उपस्थिति में स्मार्ट मीटर का श्रीगणेश किया गया। इस दौरान एम आर निर्मलकर जूनियर सुपरवाइजर सक्ती (शहर), नरसिंग नाथ चंद्रा, अनुभाग अधिकारी श्री राठौर, जे एल बरेठ एवं तकनीकी तथा आफिस स्टाफ उपस्थित रहे।
सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों के अनुसार अभी ट्रायल के तौर पर शहर के घर-घर में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, जिसे कुछ दिन बाद रिचार्ज कराना पड़ेगा। मीटर लगने के बाद पूर्व की भांति उपभोक्ताओं को हाफ बिजली योजना का लाभ मिलता रहेगा। बकाया बिजली बिल के भुगतान में आने वाली समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को रिचार्ज में खर्च बजट की सूचना हर सप्ताह एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा। वहीं, जब रिचार्ज खत्म होने वाला होगा तो इसकी अलर्ट की सूचना सप्ताह में तीन बार दी जाएगी। उपभोक्ताओं को अब हर साल वसूली जाने वाली सुरक्षा निधि से भी मुक्ति मिलेगी।
उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाए जाएंगे। मीटर की 10 साल की गारंटी रहेगी। 10 साल स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी मरम्मत की जिम्मेदारी उठाएगी। स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी सभी आम उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलता रहेगा। छूट का लाभ देने के लिए मीटर में ऑटोमेटिक रूप से व्यवस्था दी जाएगी, जिससे रिचार्ज में ही छूट के लाभ के अनुसार उपभोक्ता का पैसा प्रति यूनिट कटेगा। न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं होगी। माइनस 300 रुपये तक बैलेंस होने का कारण इसकी जरूरत नहीं। कोई उपभोक्ता यदि दो-तीन माह के लिए घर से बाहर जा रहा है, तो उन्हें मीटर में न्यूनतम बैलेंस रखना होगा।
बिजली कंपनी रायपुर रीजन के ईडी जेएस नेताम ने कहा, शहर में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। नया ऑटोमैटिक सिस्टम चालू होने के बाद सुरक्षा निधि रखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा निधि की रकम को समायोजित करने के लिए मीटर में बैलेंस डाला जाएगा।




