सक्ती। गायक स्व. मुकेश कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर नगर में आज सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति देते हुए उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।
नगर में स्व. मुकेश की याद में सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप ने उनके जन्मदिन पर उनकी यादगार गीतों से समा बांधे रखा। इस अवसर पर उनकी याद में एक प्रोग्राम रखा गया जिसमें सतरंगी म्यूजिक़ल ग्रुप के विजय कुमार साहू रायगढ़ से, अजय कटकवार ,रचना कटकवार, हिमांशु दिव्य, अन्नपूर्णा दिव्य, गब्बर सिंह सिदार निशा गुप्ता ने शानदार प्रस्तुति दी। सक्ती अंचल के मेहमान गायक कलाकार नकुल देवांगन की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। मंच का संचालन सतरंगी म्यूजिक़ल ग्रुप की मनीषा भारद्वाज और सुरेश श्रीवास ने किया।