-
महाशिवरात्रि के मौके पर श्री राधाकृष्ण मंदिर में होगा शिव-पार्वती का विवाह
-
अघोरी, भूत, प्रेत, पिशाच के साथ-साथ शहरवासी भी बनेंगे बाराती और घराती
सक्ती। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सायं 6 बजे सक्ती रेलवे स्टेशन रोड से श्री राधाकृष्ण मंदिर तक शिवजी की भव्य बारात निकाली जाएगी। विगत कई दशकों से निकाली जा रही शिवजी की बारात में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। महादेव की बारात दर्जनों भूत-पिशाच के साथ निकाली जाएगी। बारात में शिव-स्वयंवर का दृश्य आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा विभिन्न देवी और देवताओं के रूप में कलाकार भी शामिल होंगे। इस अवसर पर मित्र क्लब सक्ती के द्वारा संध्या 6 बजे से आशीर्वाद समारोह एवं स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर 8 मार्च को निकाली जाने वाली शिवजी की बारात के बारे में जानकारी देेते हुए बताया कि भगवान शिव की बारात का खास महत्व शास्त्रों में मिलता है। कहते हैं इसमें शामिल होने से सभी दुखों का शमन हो जाता है। उन्होंने इसके लिए शहरवासियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि भोलेनाथ की बारात को लेकर कई दिनों से दिन-रात मेहनत की गई है। हरियाणा, दिल्ली, कोलकाता और ओडि़शा, पुरी के कलाकारों को बुलाकर साज-सज्जा कराई गई। वे बाबा भोले के बारात का हिस्सा भी बने हैं। नगरवासियों के द्वारा जगह जगह पर बारातियों के लिए
जलपान के अलावा भांग और,ठंडाई की व्यवस्था भी की गयी है. सभी लोगों ने काफी मदद पहुंचाई है। इसके लिए पूरे शहरवासियों को बहुत बहुत बधाई है.
महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली जा रही शिवजी की बारात को लेकर शहरवासियों में उत्साह चरम पर है। शिवजी की बारात के अग्रसेन चौक पहुंचने पर भव्य आरती का कार्यक्रम रखा गया है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय कलाकार सक्ती निवासी चेतन शर्मा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राधिका शर्मा शिव-पार्वती की भूमिका में नजर आएंगे। इस दौरान बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठेगा।
इस बारात में भगवान शिव, पार्वती, ब्रह्मा, विष्णु, गणेश और शिव गण व भूत प्रेत की झांकियां देखने को मिलेंगी। हरियाणा-दिल्ली का अघोरी ग्रुप, कोलकाता से राधाकृष्ण की झांकी, लॉंगमेन कलाकार के अलावा पुरी का बैंडबाजा और वहां के कलाकार शिवजी की बारात में आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने रहेंगे। शिव बारात के राधाकृष्ण मंदिर पहुंचते ही पारंपरिक तरीके से महिलाओं द्वारा भगवान शिव का परछावन किया जाएगा। इसके बाद शिव-पार्वती के जयमाला का कार्यक्रम संपन्न होगा। आयोजकों की तरफ से लगभग 10 हजार से अधिक लोगों के लिए भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था, इसलिए रात में शंकर की बारात निकाली जाती है। जिस तरह से एक कन्या का विवाह होता है, उसी तरह पूरे रीति रिवाज के साथ बारात निकलती है और फिर मंदिर में विवाह होता है। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
शिव बारात आयोजन समिति में अध्यक्ष विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन के अलावा विनय अग्रवाल किशोरी, निखिल अग्रवाल गोलू डीएम, मयंक अग्रवाल बालाजी, उमंग गोयल केएस, अमन डालमिया भाजपा नेता, अंकित अग्रवाल भाजपा नेता, विकास अग्रवाल पिंटू, अतुल देवांगन, विनय अग्रवाल एमआर, अनुराग अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, राजा सोनी, हेमंत अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, प्रांशु अग्रवाल, ऐश्वर्यं सोनी, रोहित अग्नवाल, भावेश अग्रवाल, आशीष गर्ग, अनीश गोयल, आकाश अग्रवाल, सुधांशु खेतान, श्रेयांश अग्रवाल, कृष्णा गर्ग, केशव अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, सारांश अग्रवाल, जयदीप अग्रवाल, देवेश अग्रवाल बाबू, कृष्णा गोयल, आशीष अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल समेत जिले के कई गणमान्य नागरिकों को आयोजन समिति में शामिल किया गया है।