डभरा थानान्तर्गत ग्राम बसंतपुर का मामला, तीन गिरफ्तार
आरोपियों को दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा : आईपीएस अंकिता शर्मा
सक्ती। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म के बाद अब तक उसे मुकम्मल न्याय नहीं मिल सका है, वहीं सक्ती जिले में आज हुई मानवता को शर्मसार करने वाली हृदयविदारक घटना ने नगरवासियों को झकझोर कर रख दिया है, जहां अपनों ने ही मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की अस्मत लूटकर उसकी इज्जत को तार-तार कर दिया। जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने आरोपियों के विरूद्ध मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में लाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की पहल की है। देखना होगा कि पीडि़ता को न्याय कब तक मिल पाता है?
सक्ती जिले के डभरा थानान्तर्गत ग्राम बसंतपुर में मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है, जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की इज्जत को उसके ही रिश्तेदारों ने मिलकर तार-तार कर दिया। उसे बहलाने-फुसलाने के लिए पहले 500 रू. दिए, लेकिन जब युवती ने उसे फेंक दिए तो आरोपियों ने उसे सूने स्थान में लेकर इसकी अस्मत लूट ली। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में विवेचना जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला डभरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर का है, जहां एक मानसिक रूप से बीमार युवती से तीन युवक गणेशी माली, बोटलाल माली और मदनलाल माली ने सामूहिक बलात्कार किया है। तीनों युवक पीडि़ता के रिश्तेदार बताए जाते हैं। युवकों में युवती को बहला फुसलाकर सूने मकान में ले गए और शराब का सेवन कर युवती के साथ बलात्कार किया।
बताया जाता है कि आरोपियों ने पहले शराब का सेवन किया और फिर सामान लाने के लिए पांच सौं रूपए दिए लेकिन पीडि़ता ने उसे फेंक दिया। वह अपने घर वापस आ गई। घर में कोई नहीं था उसे वे उसे चल पैसा को देना कहकर सूने स्थान पर ले गए और वहां घटना को अंजाम दिया। आरोपियों को रंगेहाथ ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि सूने मकान के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे, उन्होंने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी, गांव के लोगों ने जब सूने मकान में प्रवेश किया तब तक आरोपी युवक अपने मंसूबे को अंजाम दे चुके थे। ग्रामीणों को देखकर दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसे गांव के लोगों ने बाद में पकडक़र डभरा पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने तीनों युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की विवेचना जारी है।
संदिग्ध गतिविधियों में पहले भी संलिप्त रहे हैं आरोपी
पीडि़ता के रिश्तेदारों ने बताया कि आरोपी पहले भी कई प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। पहले भी उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। गांव के सरपंच ने बताया कि लगातार गांव में उनके असमाजिक कृत्यों की शिकायत आती है। लेकिन आज इस झकझोर देने वाले मामले ने हिला कर रख दिया। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई हो इसके लिए तीनों को पकडक़र पुलिस के हवाला किया गया है।
जिले की एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में लाकर जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है। देखना होगा कि पीडि़ता को कब तक न्याय मिल सकेगा?