सक्ती. लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल सक्ती मे नर्सरी से लेकर क्लास 2 तक बच्चों के समक्ष विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गई,जिसमें वेस्ट आइटम से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें बच्चों ने बहुत ही मनमोहक प्रदर्शन किया, बहुत ही रोचक तरीके से वेस्ट आइटम का प्रयोग कर बहुत ही सुंदर संदेश हमारे समाज को दिया, जिसके अंतर्गत बच्चों ने ट्रैफिक रूल, जल संरक्षण, प्लास्टिक का रीसायकल, आदि विषयों पर बहुत सुंदर संदेश दिया.
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा की सभी अध्यक्ष श्रीमती सुमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गोयल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती गीता अग्रवाल,श्रीमती राखी अग्रवाल,श्रीमती रितु अग्रवाल,श्रीमती ऋचा अग्रवाल की उपस्थिति रही, उन्होंने लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक डायरेक्टर टीपी उपाध्याय एवं मो अनीस खान,प्रिंसिपल मैडम का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुमन विकास अग्रवाल ने कहा कि उनकी संस्था निरंतर बच्चों के शैक्षणिक एवं अन्य प्रतिमाओं को सामने लाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है, इसी श्रृंखला में आज इस विद्यालय में यह कार्यक्रम रखा गया है, उन्होंने हमारे आने वाली पीढ़ी का बहुत ही सुंदर तरीके से पथ प्रदर्शन किया है और आगे भी अपने स्कूल के माध्यम से बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करते रहेंगे.