छत्तीसगढ़क्राइम

सक्ती के रिहाइशी इलाके में व्यवसायी के घर हुई लाखों की सनसनीखेज चोरी, पीडि़त परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत, एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा ने घटनास्थल का किया मुआयना

सक्ती। बीती रात्रि बाराद्वार रोड में स्थित राइस मिलर्स एण्ड ट्रांसपोर्टर्स प्रकाश गोयल एवं पवन गोयल के निवास पर हुई लाखों की सनसनीखेज चोरी के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत आज दोपहर पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पवन गोयल से मिलकर हालात का जायजा लिया। नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि वे इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची एसपी आईपीएस श्रीमती अंकिता शर्मा से भी उन्होंने चर्चा कर मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

देर रात अज्ञात चोरों ने राइस मिलर एण्ड ट्रांसपोर्टर प्रकाश गोयल एवं पवन गोयल के निवास में प्रवेश करके लगभग 76 लाख रुपए कीमती जिसमें 100 तोला सोना, 10 लाख रुपए नगद एवं चांदी के जेवरात शामिल हैं, को पार कर दिया। पीडि़त परिवार ने सक्ती थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आज जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती मनीष कुंवर एवं सक्ती थाना टीआई विवेक शर्मा भी मौजूद थे। मौकास्थल पर पुलिस की डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक विशेषज्ञ की टीम भी पहुंची, वहीं फिंगर स्पेशलिस्ट को भी बुलाया गया है।

बताया जा रहा है कि चोरों ने पीछे के दरवाजे से होल करके अंदर प्रवेश किया। वे अपने साथ ईट पत्थर भी लेकर आए थे। सुबह देखने पर पता चला कि 40- 50 बड़े पत्थर मकान के पीछे रखे हुए थे। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए जिस तरह की अग्रिम तैयारी की थी, उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे। विवेचना उपरांत सक्ती पुलिस ने बताया कि बेरी मंदिर के पास बनाफर वकील के घर के भी सीसी कैमरे का तार चोरों ने काटा है एवं उसी पिछवाड़े से वे खेतों के रास्ते होते हुए पवन गोयल के घर के पिछवाड़े पहुंचे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

गौरतलब रहे कि इस क्षेत्र में यह चोरी की कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पूर्व भी पवन गोयल के बगल में स्थित शिव ऑटो पार्ट्स में तीन बार चोरी हुई है। पवन गोयल के घर के सामने जय दुर्गा टायर में लाखों रुपए के टायरों की विगत वर्षों में निरंतर तीन-चार चोरियां हुई हैं जबकि पवन गोयल के मकान के 200- 300 मीटर की दूरी पर बाराद्वार रोड में ही कपूर चंद्र अग्रवाल की दुकान में भी अनेकों बार चोरों ने अपने मंसूबे को अंजाम दिया है। पेट्रोल पंप के बगल में विगत दिनों चोरों ने निर्मल ज्वेलर्स में लाखों रुपए की चोरी की थी, साथ ही पेट्रोल पंप के सामने भी विगत सालों में चोरों ने एक शिक्षक दंपति के घर घुसकर लाखों रुपए की नगद एवं गहने जेवरात की चोरी की थी। आश्चर्य की बात यह है कि इन चोरों का आज तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस से गुहार लगाते लगाते पीडि़त परिवार थक चुके हैं और उनकी उम्मीदें भी अब खत्म हो चुकी हैं।

शहर के बंधवा तालाब के सामने स्थित श्रद्धा इलेक्ट्रिकल्स में 11 अप्रैल की सुबह हुई चोरी के मामले में भी यह बात सामने आई है कि पीडि़त दुकानदार द्वारा थाने में सूचना देने के बावजूद 13 अप्रैल को समाचार लिखे जाने तक उनकी चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी गई है, जबकि पीडि़त परिवार ने सीसी कैमरे के सारे रिकॉर्ड एवं दुकान के गल्ले से नगद रकम चोरी की पूरी जानकारी मौके पर उपस्थित उप निरीक्षक जी एस राजपूत को दी थी, आखिरकार सक्ती पुलिस चोरी के मामलों में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर क्या बताना चाहती है, यह तो समझ से परे है, किंतु यह बात भी स्पष्ट है की सक्ती शहर में चोरी की घटनाओं से शहर वासी काफी दहशत में है, एवं पुलिस प्रशासन को कहीं ना कहीं अपने सूत्रों को मजबूत करना होगा जो ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंच सके वरना पुलिस केवल लाख दावे करती रह जाएगी एवं नागरिक इसका शिकार होते रहेंगे।

Related Articles