छत्तीसगढ़क्राइम

लाखों की सनसनीखेज चोरी का मामला : आईजी डॉ. संजीव शुक्ला पहुंचे सक्ती, मौके का किया मुआयना, चोरी के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने पीडि़त परिवार को दिया आश्वासन

 सक्ती। एसपी आईपीएस श्रीमती अंकिता शर्मा की पदस्थापना के बाद यहां के लोगों में आपराधिक प्रकरणों पर जल्द लगाम लगने और चोरी के पुराने प्रकरणों का जल्द निराकरण होने की उम्मीदें बंधी थीं, लेकिन दो दिनों पूर्व बाराद्वार रोड स्थित राइस मिलर्स एण्ड ट्रांसपोर्टर्स प्रकाश गोयल एवं पवन गोयल के निवास पर हुई लाखों की सनसनीखेज चोरी के बाद अब यहां के निवासी अपनी जान माल की हिफायत को लेकर दहशत में जीवन यापन करने को विवश हैं, क्योंकि चोरी के पिछले कई मामलों का जहां निराकरण नहीं हो सका है, वहीं अब लाखों की सनसनीखेज चोरी से जिले में हड़कंप मच गया है। आज बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बाराद्वार रोड स्थित राइस मिलर्स एण्ड ट्रांसपोर्टर्स प्रकाश गोयल एवं पवन गोयल के निवास पहुंचकर लगभग एक घंटे तक मौके का मुआयना किया और पीडि़त परिवार से मिलकर जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने और चोरों को पकडऩे का आश्वासन भी दिया। मौके पर एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा, एसडीओपी मनीष कुंवर, टीआई विवेक शर्मा सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।

विदित रहे कि दो दिनों पूर्व सक्तीनगर में हुई सनसनीखेज चोरी के बाद छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत भी पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने भी पवन गोयल से मिलकर हालात का जायजा लिया और एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा से चर्चा की। इसी कड़ी में आज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार से मिलकर घटनास्थल का मुआयना किया।

उन्होंने पीडि़त परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द चोरी के इस प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त होंगे। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने पीडि़त परिवार के सदस्य पवन गोयल को भरोसा दिलाया कि वे मामले को सुलझाने में पुलिस प्रशासन की पूरी ताकत झोंक देंगे।

उन्होंने एसपी आईपीएस श्रीमती अंकिता शर्मा को निर्देश दिया कि मकान के पीछे पूरे एरिया में 15-20 पुलिस की टीम लगाकर गहन जांच पड़ताल कराई जाए। जहां से चोर भागे हैं वहां पर जो भी संदिग्ध चीजें मिले उसे बरामद कर विवेचना में लिया जाए।

आईजी डॉ. संजीव शुक्ला को ज्ञापन सौंपते चेम्बर के सदस्य

उधर जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने भी आईजी डॉ. संजीव शुक्ला से मुलाकात कर नगर में दिन ब दिन बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने और इन वारदातों को जल्द सुलझाने व त्वरित पहल किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने विगत कुछ वर्षों में हुई चोरियों की ओर पुलिस महानिरीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है।

ज्ञापन के माध्यम से चेम्बर ने बताया है कि विगत कई वर्षों से लगातार हो रही चोरियों के मामले में अब तक पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है। वारदात के बाद प्रार्थी द्वारा थाने जाकर रिपोर्ट लिखाए जाने पर संबंधित थाने की पुलिस द्वारा आनाकानी की जाती है। ऐसी परिस्थिति में नगरवासी और व्यापारी वर्ग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने आईजी श्री शुक्ला से मामले में त्वरित पहल करते हुए जल्द से जल्द चोरी के प्रकरणों का निराकरण करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री मनीष कथुरिया, सक्ती इकाई के अध्यक्ष अमृत (विजय) डालमिया, सक्ती इकाई के सचिव सुधीर सराफ, कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंघल (एलएम) के अलावा राकेश गोयल (दुर्गा टायर), अभिषेक अग्रवाल ( गोलू), छोटी देवी राइस मिल गोयल (निखिल नट बोल्ट), हरीश अग्रवाल (कालू) सोनू कुरेशी, राहुल अग्रवाल शामिल थे।

देखना होगा कि आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन को इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाने और चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे डालने में कब तक सफलता मिल पाती है।

Related Articles