
-
मसनियाकला के पास नेशनल हाईवे के करीब मिला अधजला शव
-
मृतक की नहीं हो सकी है पहचान
-
पुलिस कर रही मामले की जांच
सक्ती। ग्राम मसनियाकला के पास नेशनल हाईवे के करीब एक अधजले शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।
सक्ती थानान्तर्गत ग्राम मसनियाकला के पास नेशनल हाईवे के निकट मिले अधजले शव से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। युवक की हत्या के उपरांत शव को जलाने का प्रयास किया गया है, ऐसी आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर डीएसपी अंजलि गुप्ता व सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शिनाख्ती शुरू कर दी।
मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अधजली लाश होने की वजह से शिनाख्ती में काफी विलंब हो रहा है। मृतक के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने के लिए मो. 7587095677, 9098916445, 9479274992 पर संपर्क किया जा सकता है।