मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के द्वारा शहर की प्रतिष्ठित फर्म सेठ कनीराम मांगेराम अग्रवाल परिवार के सहयोग से किया जा रहा आयोजन
सक्ती। स्वर्गीय सेठ श्री मांगेराम अग्रवाल की पुण्य स्मृति में आगामी 11, 12 और 13 नवंबर को मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के द्वारा शहर की प्रतिष्ठित फर्म सेठ कनीराम मांगेराम अग्रवाल परिवार के सहयोग से तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण एवं कैलिपर्स वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (साई कंप्यूटर) ने बताया कि इस शिविर में ऐसे विकलांग बंधु जिनके जांघ से लेकर पंजे तक कहीं से भी पैर कटे हुए हो, ऐसे विकलांग बंधुओ को कृत्रिम नकली पैर लगाए जाएंगे, साथ ही कोहनी से नीचे कटे हाथ हेतु कृत्रिम हस्त नकली हाथ लगाए जाएंगे एवं पैरों से पोलियो ग्रस्त दिव्यांगों के लिए सपोर्टिंग ढांचा के रूप में कैलीपर प्रदान किया जाएगा।
उक्त शिविर में सीमित मात्रा में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बैसाखी एवं स्टिक भी प्रदान की जाएगी तथा निर्धन एवं अत्यधिक जरूरतमंद लोगों को श्रवण यंत्र भी वितरित किया जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू ने बताया कि उपरोक्त शिविर को सफल बनाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जुटे हुए हैं तथा इस शिविर का लाभ लेने के लिए विकलांग बंधु अपना अग्रिम पंजीयन मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के पास करवा सकते हैं।