आरक्षण बचाओ,सर्वदलीय ओबीसी वर्ग ने कचहरी चौक जिला मुख्यालय सक्ती में 15 जनवरी को किया उग्र जनआंदोलन *

सक्ती – जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में आज सर्वदलीय विशाल जनांदोलन किया गया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग की आरक्षण में भारी कटौती कर एक तरह से ओबीसी वर्ग की आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास किया गया है, जिसको लेकर ओबीसी वर्ग में भारी आक्रोश है और आक्रोशित सर्व ओबीसी समाज सड़क की लड़ाई में उतरने मजबूर हो गया
इस संबंध में गबेल समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष लालू गबेल ने बताया कि पिछले 8 जनवरी को सक्ती जिला के सभी विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण लागू किया जिसमें ओबीसी वर्ग के अधिकार को समाप्त करने का प्रयास किया है जिस पर तत्काल ओबीसी वर्ग द्वारा राज्यपाल से लेकर जिला प्रशासन तक लिखित आपत्ति दर्ज कराई गई है।
जिसके तहत 15 जनवरी 2025 बुधवार को सक्ती जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में सर्व ओबीसी समाज सड़क की लड़ाई में विशाल जन आंदोलन और ओबीसी आरक्षण अन्याय के विरोध में आज
इस जन आंदोलन में सर्वदलीय ओबीसी वर्ग के हजारों लोग जुटें और अपने अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई लड़ें,, पूरा पुलिस प्रशासन आंदोलन के दौरान खड़ा हुआ था जन आंदोलन में दिवाकर यादव, लालू गबेल ,इंदल श्रीवास, गोरेलाल साहू, खेमराज कश्यप,राकेश गबेल रनसाय बरेठ घनश्याम चंद्रा गजानन्द राठौर रेशम पटेल राजेंद्र यादव के अलावा पिछड़ा वर्ग समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे









