सक्त्ती। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा रबी वर्ष 2024-25 के लिए किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद व बीज सामाग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश कृषि विभाग को दिये गये हैं। कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग में पदस्थ निरीक्षकों द्वारा सहकारी संस्थानों का सतत् निरीक्षण करने एवं आवश्यकता पड़ने पर भण्डारित सामाग्रियों का नमूना प्रयोगशाला को भेजने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत कृषि विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुये सेवा सहकारी समिति मर्यादित संघ जवाली में 74 क्विंटल भण्डारित गेंहू बीज अमानक स्तर का पाये जाने पर उक्त बीज का विक्रय व भंडारण तत्काल प्रतिबंधित किया गया हैं।
कृषि विभाग के उप संचालक से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में रबी वर्ष 2024-25 हेतु सहकारी समितियों में खाद व बीज का भण्डारण किया जा रहा है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित संघ जवाली में गेंहू बीज 74 क्विंटल भण्डारण किया गया था। इसी दौरान निरीक्षकों ने गेंहू बीज का नमूना लिया और इसे नमूना और गुणवत्ता की जाँच के लिए शासन द्वारा अधिकृत प्रयोगशाला, बीज परीक्षण प्रयोगशाला लाभाण्डी रायपुर भेजा गया। जॉच रिपोर्ट में पाया गया कि समिति के गोदाम में रखे गेंहू बीज पूरी तरह से अमानक स्तर हैं। जिस पर बीज गुण नियंत्रण 1983 के प्रावधान के तहत उक्त लॉट के गेंहू बीज भण्डारण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया हैं। वर्तमान में खरीफ सीजन का धान खरीदी जोरों पर है। इसके बाद किसान रबी फसल के कार्य में जूट जायेंगे, इसेे ध्यान में रखते हुए सभी सहकारी समितियों में खाद व गेंहू के अलावा दलहनी, तिलहनी फसलों के बीज भी भण्डारण किया जा रहा है।