छत्तीसगढ़

देश के CA की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था CAI में पहुंचने वाले सक्ती के प्रतिष्ठित CA दिनेश अग्रवाल का शक्ति शहर वासियों ने किया होटल कमला हरि एवेन्यू में सम्मान, CA दिनेश  अग्रवाल ने कहा- सक्ती है मेरी कर्म भूमि आप लोग के इस प्यार और स्नेह से अभिभूत हु…अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा-  CA दिनेश अग्रवाल ने  सक्ती का नाम छत्तीसगढ़ में गौरवान्ति किया..




*सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश से पहली बार विगत 8 दशकों के बाद चार्ट्ड अकाउंटेंट की भारत देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था CAI भारतीय संधि लेखा परिषद में सात राज्यों के प्रतिनिधि के रूप में चुनाव में भाग
लेकर विजई रहने वाले शंक्ति- बिलासपुर के प्रतिष्ठिति वरिष्ठ चार्टड अकाउंटेंट दिनेश अग्रवाल का 28 दिसंबर को शक्ति शहर के कमला हरी एवेन्यूमें नागरिक अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान CA
दिनेश अग्रवाल,बिलासपुर के CA सुरेंद अग्रवाल,CA विनोद मित्तल बाराद्वार,राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश जिंदल, शक्ति के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, कमलेश निगानिया कम्मू, श्रीकिशन अग्रवाल लीला, सत्यविद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल, सुरेश जिंदल, कमला हरी एवेन्यू की डायरेक्टर श्रीमती अरुणा अग्रवाल, श्रीमती राखी अग्रवाल अकलतरा,श्रीमती उषा कलानोरिया बाराद्वार सहित अन्य अतिथि गण मौजूद रहे इस दौरान अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने CAI में निर्वाचित होने वाले CA दिनेश अग्रवाल का शाल श्रीफल के
माध्यम से स्वागत- अभिनंदन करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गौरवका विषय है एवं आप पूर छत्तीसगढ के गौरव है, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर CAकी इस सर्वोच्च संवैधानिक संस्था में पहुंचकर शहर का नाम रोशन किया है, हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं,
वही CA दिनेश अग्रवाल को शहर वासियों की ओर से स्मृति चिन्हं भी भेट किया गया तथा सम्मान से अभिभूत दिनेश अग्रवाल ने कहा की आज मेरी कर्मभूमि शक्ति शहर है एवं यह चुनाव एक चुनौती था
जिसमें सात राज्यों में लगभग 78 हजार चार्टर्ड अकाउंटेंट मतदाता के रूप में इस निर्वाचन में शामिल हुए तथा 28 उम्मीदवारों कुल 12 उमीदवार निर्वाचित हुए जिसमें छतीसगढ़ से आप सभी के आशीर्वाद ने मुझे आपके प्रतिनिधि के रुप में इस संवैधानिक संस्था में भेजा है तथा में आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि केंद्रीय सरकार की व्यापार हित की नीतियों में मैं सदैव अच्छे सुझाव आप सभी के मार्गदर्शन से रखूंगा तथा पूरे देश में व्यापारियों को एक व्यापार में सुविधा मिल सके इस
दिशा में हम सभी काम करेंगे

ज्ञात हो की CA दिनेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ चार्ट्ड अकाउंटेंट के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, वे बिलासपुर शहर में भी चार्ट्ड अकाउंटेंट की विभिन्न संस्थाओं में जहां सक्रिय रूप अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन कर चुके हैं तो वहीं वर्तमान में उनका निर्वाचन पूरे प्रदेश के चार्ट्ड अकाउंटेंट संगठन के लिए एक बड़ी जीत है, तथा इस चुनाव के लिए उन्होंने विंगत 06 महीनो से निरंतर मेहनत कर पूरे सात राज्यों मे प्रवास के माध्यम से सभी चार्टड अकाउंटेंट से संपर्क कर उनसे सहयोग की अपील की थी, जिसके परिणाम स्वरूप आज वे निर्वाचित घोषित हुए तथा 27 दिसंबर 2024 को भारत के राजपत्र में उनके निर्वचित होने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है

Related Articles