सक्ति की बेटी आंचल अग्रवाल(आचू)ने बढ़ाया सक्ती नगर का गौरव — बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट
एस.के. फाइनेंस परिवार में खुशियों की लहर, परिजनों सहित नगरवासी गदगद

सक्ती 06 जुलाई 2025 —
नगर की प्रतिष्ठित वित्तीय संस्था एस.के. फाइनेंस के संचालक श्रीकिशन अग्रवाल व माता श्रीमती मीना अग्रवाल की सुपुत्री आंचल अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे सक्ती नगर का नाम रोशन किया है।



कठोर परिश्रम, निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प की प्रतीक बनीं आंचल अग्रवाल ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक ICAI CA फाइनल को सफलता पूर्वक पास कर इतिहास रच दिया। सफलता की सूचना मिलते ही परिवारजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नगर के प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने आंचल अग्रवाल को बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नगरवासियों ने आंचल की इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह सक्ती नगर की बेटियों की प्रतिभा और मेहनत का जीवंत प्रमाण है।
बधाई संदेशों की बाढ़
इस शुभ अवसर पर समाजसेवी, व्यापारी वर्ग, शिक्षाविदों और मित्रों ने आंचल को फोन, सोशल मीडिया और मुलाकात कर ढेरों बधाइयां दीं। अनेक लोगों ने इसे नगर के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
संघर्ष से सफलता तक
आंचल की इस सफलता के पीछे वर्षों की मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद और गुरुजनों का मार्गदर्शन रहा है। उनकी यह यात्रा आज नगर के युवा वर्ग के लिए एक मिसाल बन गई है।