सक्ती की बेटी आंचल अग्रवाल(आचू ) बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट, मारवाड़ी युवा मंच परिवार सक्ती ने दी बधाई




सक्ति, 13 जुलाई — नगर का नाम एक बार फिर गर्व से ऊँचा किया है एस.के. फाइनेंस के संचालक श्री किशन अग्रवाल एवं श्रीमती मीना अग्रवाल की प्रतिभाशाली सुपुत्री सुश्री आंचल अग्रवाल ने। आंचल ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की फाइनल परीक्षा में सफलता अर्जित कर सक्ती नगर को गौरवान्वित किया है।
इस उपलब्धि पर आज मारवाड़ी युवा मंच शाखा सक्ती के पदाधिकारियों ने उनके निवास पहुंचकर आंचल अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मंच के प्रतिनिधियों ने बुक्के व मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर हरिओम अग्रवाल, कन्हैया गोयल, अध्यक्ष मनीष कथूरिया, प्रकाश अग्रवाल (ट्राली), महेंद्र जिंदल, रवि अग्रवाल (अशोका), अनुराग जिंदल, गजेंद्र डालमिया एवं राकेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
परिवारजनों एवं नगरवासियों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए आंचल के उज्जवल भविष्य की कामना की। आंचल की इस सफलता से नगर की बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।