Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने सक्ती पुलिस ने चलाया अभियान...

नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने सक्ती पुलिस ने चलाया अभियान : 95 किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, विगत 4 वर्षों से ओडिशा से गांजा मंगाकर जिले में खपा रहे थे आरोपी

सक्ती। पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रमा पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर सक्ती पुलिस ने नशेडिय़ों और नशे के धंधे में लिप्त अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान छेड़ते हुए दो आरोपियों को 95 किलो से भी अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

शहर में गांजे के अवैध व्यापार की सूचना पर सक्ती टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कसेर पारा में छोटे देवांगन के घर से 32 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने ग्राम हरदा में नवीन सिदार के घर गांजे को छिपाने का स्थान बताया, जहां से 62 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

आरोपी छोटू देवांगन ने बताया कि वह विगत 4 वर्षों से गांजे को बेचने के अवैध कारोबार में संलिप्त था और ओडिसा से गांजा मंगाकर जिले में खपाता था। पुलिस की टीम ने लगभग 95 किलो से भी अधिक गांजा, जो लगभग 1 लाख रुपए का कीमती है, को बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 बी 25 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्रवाई में सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में एसआई समीर डुंगडुंग, प्रधान आरक्षक संजीव शर्मा, अजय कुर्रे, अश्वनी सिदार,आरक्षक सेतराम पटेल, गणेश साहू, मनोज लहरे, यादराम चंद्र, प्रेम पटेल, एकेश्वर देवांगन, गौर सिंह कंवर,शैलेंद्र देवांगन ,नामदेव, घनश्याम ,सोनवानी,आफसा परवीन एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा। विदित हो कि जिले में एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा के आदेश पर नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा का अवैध कारोबार जिले में संचालित हो रहा है, जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई है।

एसपी अंकिता शर्मा ने साफ निर्देश दिया है कि जिले में नशे के सौदागरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ऐसे कार्य में संलिप्त लोगों को बिल्कुल नहीं बख्शा जायेगा। गांजे की इस बड़ी खेप के पकड़े जाने से शहर में गांजे के अवैध कारोबार पर रोक लगने की पूरी संभावना है।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments