सक्ती। सक्ती पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि ग्रामीण अंचलों में इन दिनों चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है। पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्र से मोटर सायकल की चोरियां हुई हैं। अज्ञात चोरों द्वारा कई मोटरसायकलों की चोरी कर ली गई है, जिनकी तलाश की जा रही है।
सक्ती पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि अपने दुपहिया वाहनों को कहीं भी इधर-उधर खड़ी ना करें। हमेशा कोशिश करें कि अपने दुपहिया वाहनों को ऐसे स्थान पर खड़ी करें जो सीसीटीवी कैमरे के आसपास हो, साथ ही मोटर सायकल को सदैव लॉक करके ही छोड़ें। सुनसान स्थानों पर दुपहिया वाहन खड़ी न करें। वाहन हमेशा अपने घर के पास ही खड़ी करें और संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल सूचित करें। अपराध से बचने सतर्क और जागरूक रहें। न अपराध करें और न ही अपराध को बढऩे दें।