क्राइमछत्तीसगढ़

सूने आवास में हुई चोरी का सक्ती पुलिस ने किया पर्दाफाश : एक गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश पर टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में हुई त्वरित कार्रवाई

सक्ती। छत्तीसगढ़ एजेंसी के संचालक के निर्माणाधीन आवास में सूनेपन का फायदा उठाकर वहां लगे वायर, सब मर्सिबल पंप और इलेक्ट्रिकल वायर की चोरी करने वाले तीन आरोपियों से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो आरोपी अब तक फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक स्थानियाहय पारा में स्थित छत्तीसगढ़ एजेंसी के संचालक मुकेश अग्रवाल अपने परिवार सहित वैवाहिक कार्यक्रम सम्मिलित होने नगर गए थे, जब वे दिनांक 15/2/24 को वापस लौटे तो जानकारी हुई कि उनके निर्माणाधीन घर में लगे वायर, जिसमे एक सबमर्सिबल और इलेक्ट्रिकल वायर थे, को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। इसके उपरांत मुकेश अग्रवाल ने तत्काल इस वारदात की जानकारी सक्ती पुलिस को दी।

पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश और एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह के पर्यवेक्षण में सक्ति पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की। इसी दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि कुंडनबाड़ी पोर्था का रहने वाला संदीप बंजारे कचरा पन्नी बिनने का काम करता है, जो घटना के समय वहां सुबह देखा गया था। उसे पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो साथियों झितरा और चिकनु के साथ चोरी करना कबूल कर लिया।

संदीप ने बताया कि चोरी के बाद झितरा और चिकनु रायगढ़ भाग गए हैं। चोरी के वायर में से कुछ को उन्होंने फेरी वालों को बेच दिया है। पुलिस ने आरोपी संदीप बंजारे से शेष बचे वायर को बरामद कर उसे गिरफ्तार करके रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में सक्ती थाना निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में एचसी अशोक पंवार, आरक्षक दीपक साहू, मनोज लहरे, सेतराम, पवन सांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles