सक्ती। जिले की पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश पर इन दिनों नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन अवैध शराब विक्रेताओं की धरपकड़ की जा रही है। आज ग्राम गौरमुंडा में सक्ती पुलिस की टीम ने अवैध शराब विक्रेता को रंगेहाथों दबोचकर अवैध शराब जब्त कर लिया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एसपी श्रीमती शर्मा के दिशा निर्देश और एएसपी श्रीमती सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध शराब विक्रेताओं की धरपकड़ जारी है। इसी तारतम्य में टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम गौरमुंडा पहुंचकर महुआ शराब बेचते हुए लेखराम पिता गुहाराम चौहान उम्र 55 वर्ष को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से जेरिकेन में भरा 6 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल कर दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में संजय शर्मा, एचसी हरिशंकर, आरक्षक, दीपक साहू, राघवेंद्र, महासिंह सिदार सेतराम डोरीलाल कटकवार, नामदेव जय नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।