Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़सांसद कमलेश जांगडे की पहल पर सक्ती, बाराद्वार में नई ट्रेन का...

सांसद कमलेश जांगडे की पहल पर सक्ती, बाराद्वार में नई ट्रेन का स्टापेज मिलने से नगरवासियों में हर्ष, लोगों ने जताया सांसद का आभार

सक्ती। भाजपा सांसद कमलेश जांगड़े द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर सक्ती, बाराद्वार में नई ट्रेन के स्टापेज की मांग पूरी हो गई है। नवगठित सक्ती जिले के बाराद्वार एवं शक्ति रेलवे स्टेशन पर यह साप्ताहिक ट्रेन रुकेगी। क्षेत्र वासियों ने सांसद कमलेश जांगड़े के इस पहल के लिए उनका आभार जताया, साथ ही नई ट्रेन का स्टापेज मिलने से हर्ष व्यक्त किया है।

ज्ञात रहे कि सांसद कमलेश जांगड़े ने संसद सत्र के दौरान लोकसभा में सक्ती रेलवे स्टेशन में विभिन्न यात्री सुविधाओं सहित सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की थी, जिस पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने त्वरित पहल करते हुए आगामी 9 अगस्त से प्रारंभ होने वाली गोंदिया- भागलपुर-गोंदिया श्रावणी मास स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के अकलतरा, चाम्पा,बाराद्वार एवं सक्ती रेलवे स्टेशन पर दिया है। इसके अलावा भाजपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उन्हें वर्तमान में श्रावणी मास के पावन मौके पर रेल जोन बिलासपुर से झारखंड, बिहार तक एक नई श्रावणी मास स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह भी किया था। जांजगीर चाम्पा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की इस पहल के बाद मिली बड़ी सफलता के लिए जिलेवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब रहे कि सक्ती जिले से हजारों की संख्या में प्रतिवर्ष शिव भक्त कावडिय़े बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर जाते हैं। उक्त ट्रेन का स्टापेज मिलने से श्रावणी मास के अंतिम सोमवार एवं आने वाले समय में भी लोगों को सीधी ट्रेन यात्रा का जहां लाभ मिलेगा, वहीं बाराद्वार शहर में भी झारखंड, बिहार के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं थी लेकिन अब इस ट्रेन का स्टॉपेज मिलने से बाराद्वार क्षेत्रवासियों में भी हर्ष व्याप्त है। सांसद के प्रयास पर मिली सफलता को लेकर जिले की विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं ने भी सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े का आभार व्यक्त किया है। उक्त यह ट्रेन गोंदिया से बिलासपुर, सक्ती, रायगढ़ होते हुए भागलपुर तक चलेगी। गोंदिया से भागलपुर के बीच कुल 29 स्टेशनों पर इस साप्ताहिक ट्रेन का स्टॉपेज होगा। इस ट्रेन के लिए 6 अगस्त को दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर के परिचालन प्रबंधक कार्यालय ने आदेश भी जारी कर दिया है।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments