Tuesday, December 24, 2024
HomeBlogसक्ती नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ने अवैध शराब विक्रेताओं पर लगाम कसने...

सक्ती नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ने अवैध शराब विक्रेताओं पर लगाम कसने खोला मोर्चा, मची भगदड़ नवपदस्थ एसपी अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश का जिले के थाना क्षेत्रों में अक्षरश: हो रहा परिपालन शराबियों, अवैध शराब विक्रेताओं, सटोरियों, जुआरियों और कबाडिय़ों में मचा हड़कंप

सक्ती। नव पदस्थ एसपी अंकिता शर्मा द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का अक्षरश: परिपालन करते हुए सक्ती टीआई विवेक शर्मा ने सदल-बल अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है। आज बुधवारी बाजार में शराब दुकान के पास जमी महफिल में उस समय मायूसी छा गई जब टीआई विवेक शर्मा ने वहां सदल-बल पहुंचकर उनकी खैरियत लेनी शुरू कर दी। भगदड़ का नजारा देखने लायक था, जो हमारे कैमरे में कैद हो गया। शराबी तो क्या…चखना दुकान वाले भी दबे पांव वहां से खिसकने लगे, लेकिन इस अभियान में पुलिस को सफलता मिलने में देर नहीं लगी और आखिरकार पांच अवैध शराब विक्रेताओं को दबोच लिया गया।

जानकारी के मुताबिक जिले की नवपदस्थ एसपी अंकिता शर्मा के जिले में दस्तक देते ही जारी दिशा निर्देश के बाद अवैध शराब विक्रेताओं, जुआरियों, सटोरियों और कबाड़ व्यवासियों में हड़कंप मच गया है। इसी कड़ी में आज टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियान छेड़ते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

इस अभियान के दौरान सक्ती पुलिस ने एक एक्टिवा गाड़ी में जा रहे दीपक कुमार पिता कार्तिकराम चौहान निवासी भूरसीडीह, बाराद्वार और अशोक कुमार चौहान पिता भुवन लाल निवासी भूरसीडीह, बारद्वार से पूछताछ करने के बाद उनसे 30 पाव देसी शराब जब्त कर लिया। पुलिस ने अवैध शराब और एक्टिवा दोनों को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कारवाई की है।

इसी तरह ग्राम आसोंदा और पाली में भी महुआ शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध कारवाई करते हुए 3 व्यक्तियो बीरसिंह सिदार पिता सुरित राम निवासी आसोंदा, संजय कुमार चौहान पिता चैतराम निवासी पाली,लक्ष्मीनारायण पिता झनक राम निवासी आसोंदा के पास से कुल लगभग 18 लीटर महुआ शराब जप्त की गई, जिसके संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर उनके विरुद्ध भी धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम की कारवाई की गई। पांचों आरोपियों को माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments