छत्तीसगढ़

सक्ति को मिली स्वाद की नई उड़ान, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया ‘Mumpy’s Cake & Bake’ का स्वादिष्ट शुभारंभ!



सक्ती:- सक्ती नगर के बाराद्वार रोड आठवानी  विला के पास में अत्याधुनिक सुविधाओं और आकर्षक सजावट से सुसज्जित बेकरी शॉप ‘Mumpy’s Cake & Bake’ का भव्य उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा किया गया। फीता काटते हुए उन्होंने कहा –

> “अब सक्ती में भी महानगरों जैसी बेकरी सुविधा उपलब्ध हो रही है। यह दुकान निश्चित ही लोगों को गुणवत्ता, स्वाद और सेवा के मामले में एक नया अनुभव देगी।”



इस अवसर पर दुकान के प्रोपराइटर अमित आठवानी, नारायण आठवानी एवं दिलीप आठवानी सहित पूरी परिवार उपस्थित रहा। नगर के गणमान्य नागरिकों में मनोज महामाया, मुकेश बंशल, नीलेश अग्रवाल, कम्मू ,कमल शर्मा, राहुल अग्रवाल और सोनू कुरेशी भी इस विशेष अवसर के साक्षी बने।

बेकरी में केक, पेस्ट्री, कुकीज़, ब्रेड और अन्य बेकरी उत्पादों की भरपूर रेंज उपलब्ध है, जिसकी खुशबू और स्वाद ने उद्घाटन के दिन ही ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया।
‘Mumpy’s Cake & Bake’ को लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला और इसे सक्ती की नई पसंदीदा मिठास की दुकान कहा जाने लगा।

Related Articles

Leave a Reply