कल 15 जनवरी को ओबीसी वर्ग के द्वारा आरक्षण के विरोध में किए जाने वाले सक्ती जिला मुख्यालय में ओबीसी आंदोलन की तैयारी और रूपरेखा के संबंध में आज 14 जनवरी को सक्ती थाना परिसर में सक्ती जिला के उप पुलिस अधीक्षक, एस डी एम सक्ती, एस डी ओ पी सक्ती, थाना प्रभारी सक्ती व अन्य प्रशानिक अधिकारियों के साथ समस्त ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई।*

विगत दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण के विरोध में कल 15 जनवरी को सर्वदलीय ओबीसी समाज के द्वारा कचहरी चौक शक्ति में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसको लेकर आज सक्ती थाने में बैठक रखी गई थी जिसमें निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई शांति प्रिय ढंग से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से
गबेल समाज अध्यक्ष लालू गबेल
दिवाकर यादव
खेमराज कश्यप
हरिप्रिया रुपेश वर्मा
जुड़वान लाल
प्रमोद गबेल रंधावा गबेल
कमलेश गबेल
त्रिलोचन साहू योगेंद्र वर्मा सुभान खान डॉ अरविंद सुनील प्रशांत कुश लाल वर्मा
दिनेश साहू राकेश गबेल
हरि जिवेन्द्र कुमार
इंदल श्रीवास छत रामचंद्रा
बसंत बारेठ पद्मुनाथ वर्मा भोपाल दर्शन नरेंद्र जयसवाल
हीरा साहू हेमलाल निषाद मौजूद रहे
जिसमें निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई –
1. वाहन पार्किंग नटराज होटल से सामने जवाहर लाल नेहरू कॉलेज मैदान में निर्धारित है।
2. शांति व्यवस्था के साथ मांग रखना है।
3. किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार से अपशब्द का प्रयोग और उपद्रव नहीं करना है।
4. किसी भी व्यक्ति द्वारा नशा करके नहीं आना है और न ही सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करना है।
5. किसी भी व्यक्ति को भड़काऊ बात नहीं करना है।
6. सभी अपने आयोजन को सफल बनाने हर दृष्टि से सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना है।
7. स्कूल, एंबुलेंस वाहन को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करना है।
8. सुरक्षा और शांति व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करना है।
9. कोई भी व्यक्ति अपने साथ डंडा या अन्य किसी भी तरह से हथियार नहीं लाना है।
10. हुड़दंगियों और बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष निगरानी रखना है






