रौताही मेला : नगर पालिका के सभागृह में झेरिया यादव समाज की हुई महत्वपूर्ण बैठक, हर्षोल्लास के साथ धूमधामपूर्वक रावत महोत्सव मनाने का लिया निर्णय

छग झेरिया यादव समाज ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सक्ती। नगर पालिका परिषद सक्ती द्वारा प्रत्येक वर्ष रौताही मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यादव समाज को इसके आयोजन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसी परिपेक्ष्य में आज नगर पालिका परिषद सक्ती के सभा गृह में आज झेरिया यादव समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में हर्षोल्लास के साथ धूमधामपूर्वक रावत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।
झेरिया यादव समाज के जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में जोर शोर के साथ रावत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर आज नगर पालिका के सभागृह में समाज की बैठक आहूत की गई थी। बैठक में सर्वसम्मति से 11 दिसंबर को स्वामी आत्मानंद स्कूल, स्टेशन रोड सक्ती में जोर शोर के साथ रावत महोत्सव मनाने हेतु समिति का गठन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, अनूप अग्रवाल मंडल अध्यक्ष, बीजेपी नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव, वार्ड क्र. 9 के पार्षद पिंटू यादव, वार्ड क्र. 13 के नान्हू भांचा के अलावा यादव समाज के कई कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित थे।
झेरिया यादव समाज के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसके माध्यम से मांग की गई है कि रावत महोत्सव के आयोजन एवं संचालन की संपूर्ण जिम्मेदारी यादव समाज को सौंप दी जाए और पिछले कुछ वर्षों से राउत नाचा महोत्सव/रौताही मेले का नाम बदलकर डिजनीलैंड मेला रखा गया है, जिसे यथावत रखते हुए पुन: इसका नाम राउत नाचा महोत्सव या रौताही मेला ही रखा जाए।





