सक्ती। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा छत्तीसगढ़ नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के तहत नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
सक्ती जिले से नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों के पार्षद पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन/आरक्षण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर जिला सक्ती सभाकक्ष में बैठक का आयोजन दिनांक 17.12.2024 को समय प्रात: 11:00 बजे से नगर पालिका सक्ती, नगर पंचायत बाराद्वार, नगर पंचायत जैजैपुर, नगर पंचायत डभरा, नगर पंचायत चंद्रपुर, नगर पंचायत अड़भार हेतु किया गया है। उक्त आरक्षण संबंधी कार्यवाही विहित प्राधिकारी जिला कलेक्टर सक्ती की उपस्थिति में संपन्न होगा।