अवैध शराब विक्रय के दो अलग-अलग मामले में दो गिरफ्तार
सक्ती। ”जुर्म करने वाला व्यक्ति कितना भी शातिर क्यों न हो, एक न एक दिन पकड़ा ही जाता है, चाहे वह बचने का कितना भी प्रयास कर ले।” ”कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं”, यह जुमला अब इसलिए सार्थक प्रतीत हो रहा है क्योंकि सत्ता के उन खिलाडिय़ों पर भी पुलिस ने निगाहें टेढ़़ी कर दी हैं, जिनके अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहने से आपराधिक गतिविधियों के बढऩे की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं। एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश में सक्ती पुलिस ने अब सत्ता के ऐसे खिलाडिय़ों को सलाखों के पीछे भेजने का अभियान प्रारंभ कर दिया है। अवैध शराब विक्रय के दो अलग-अलग मामलों में जहां वार्ड क्र. 18 के भाजपा पार्षद के पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है, वहीं एक अन्य आरोपी के विरूद्ध भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश और एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह के पर्यवेक्षण व सक्ती पुलिस की निगहबानी में चलाए जा रहे अभियान से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों का बच पाना नामुमकिन नजर आने लगा है। नव पदस्थ एसपी श्रीमती अंकिता शर्मा के प्रारंभिक तल्ख तेवर से ही अहसास हो चला था कि जल्द ही जिले में शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लग जाएगा, जिसका आगाज भी हो चुका है और इसकी झलकियां भी दिखने लगी हैं। पिछले कुछ सप्ताह में जिस तरह धड़ल्ले से अवैध शराब के कारोबारियों की धरपकड़ शुरू हुई, उससे यह लगने लगा था कि जल्द ही बड़ी मछलियां भी जाल में फंसेगी और हुआ भी कुछ यूं ही।
सक्ती पुलिस ने आखिर अपने चक्रव्यूह में सत्ता के एक ऐसे खिलाड़ी को फांस ही लिया, जो वार्ड क्र. 19 के भाजपा पार्षद का पति है और शराब के अवैध कारोबार में लिप्त है। झूलकदम रोड पर बाइक में जाते समय तलाशी लेने के दौरान पार्षद पति गोविंदा निराला पिता छोटू सिंह के पास से विक्रय के लिए रखी हुई 29 पाव देशी शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है।

एक अन्य मामले में रेलवे स्टेशन के पास पुलिस की टीम ने राज सिंह राजपूत पिता लखन सिंह को महुआ शराब बिक्री करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार करके उससे 7 लीटर महुआ शराब को जप्त कर लिया है। दोनों ही मामलों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें रिमांड पर भेजा गया, जहां से माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया गया।
उक्त कार्यवाही में एएसआई शंकर साहू, आई माननेवार आरक्षक ,गणेश साहू घनश्याम टंडन, नामदेव श्याम गाबेल सेतराम डोरीलाल कटकवार, विजय जोल, अजय राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।