छत्तीसगढ़क्राइम

मंगल ट्रेडिंग में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

नशे की लत को पूरा करने की मंशा से आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम

सक्ती। रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित मंगल ट्रेडिंग में विगत 15 जनवरी की रात हुई लगभग 1 लाख रूपये नगदी की सनसनीखेज चोरी के आरोपी को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा। आरोपी से नगदी रकम बरामद भी कर ली गई है। बताया जाता है कि आरोपी नशीली पदाथों के सेवन का आदी है और इसी लत की वजह से उसने चोरी की इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार भी कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नगर के सबसे व्यस्ततम स्टेशन मार्ग में स्थित मंगल ट्रेडिंग कंपनी में विगत 15 जनवरी को अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर से घुसकर दुकान में रखे नगदी एक लाख रुपए (1,00,000) नगदी रकम को पार कर दिया था। दुकान संचालक अनुराग अग्रवाल के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे के तार को रात लगभग 1 बजे काट दिया गया, जिसके बाद की रिकार्डिंग उपलब्ध नहीं हो सकी थी। इसके उपरांत घर के भीतर से घुसकर गल्ला दुकान में रखे नगदी रकम लगभग 1 लाख रूपये को लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए थे। प्रार्थी की सूचना पर सक्ती पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ की।


नगर निरीक्षक विवेक शर्मा

टीआई विवेक शर्मा से जब ‘सक्ती टॉप न्यूज’ ने इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने गहन छानबीन करते हुए चोरों की धरपकड़ के लिए तलाश तेज कर दी है। गंभीर विवेचना और जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस को चोरी का सुराग मिल गया है, जल्द ही आरोपी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिल जाएगी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात की रात बुधवारी बाजार निवासी अमीन खान, 24 वर्ष पिता सलीम खान जो नशे का आदी है उक्त दुकान के आसपास भटकते देखा गया है।

पुलिस ने उक्त युवक की तलाश तेज कर दी और आखिरकार उसे राजापारा सक्ति में 18 जनवरी को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस से अमीन से जब सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह नशीली पदार्थों के सेवन का आदी है और इसी लत और अपनी जरूरतों को पूरी करने की मंशा से उसने मंगल ट्रेडिंग में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी आमीन खान को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Related Articles