Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़गांजा लेकर जा रहे 6 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गांजा लेकर जा रहे 6 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

7.560 किलो गांजा के साथ एक बलेनो कार जप्त, आरोपियों को भेजा गया जेल

सक्ती. जिला सक्ती में जब से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है तब से लगातार अवैध रूप से नशा करने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी है. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी तारतम्य में दिनांक 20.02.24 को मूखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग नीले रंग के उड़ीसा पासिंग वाले बलेनो कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर छपोरा से सक्ती की ओर जाने वाले हैं, सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चंद्रहास सिन्हा तथा थाना मालखरौदा की संयुक्त टीम ने आरोपियों की घेरा बंदी की. रात्रि करीब 10:00 बजे सूचना के आधार पर एक नीले रंग के बलेनो क्रमांक OD 23 Q 2786 को पोता मेन रोड में महराज चाय, नाश्ता दुकान के पास घेराबंदी कर रोक कर उसमें सवार लोगों से पूछताछ कर NDPS अधिनियम के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गयी जिसमें कार की डिक्की में 07 पैकेट में अवैध रूप से गांजा बरामद किया गया ।

उक्त गांजा कुल 7.560 KG कीमती 38000/- को विधिवत कार्यवाही करते हुए तथा गांजा परिवहन करने में प्रयुक्त बलेनों कार OD 23 Q 2786 कीमती 08 लाख, कुल कीमती 8,38,000/- रू को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(b) NDPS Act. के तहत कार्यवाही कर 6 आरोपियों धनेश्वर चंद्रा, निवासी बोड़सरा थाना जैजैपुर, सुरेश कुमार चंद्रा, निवासी किरकार थाना मालखरौदा,  अजय कुमार निषाद, निवासी रायगढ़,  मोहम्मद फैजान निवासी झारसुगुड़ा, अमन कुर्रे निवासी छोटे रबेली थाना मालखरौदा, प्रकाश कुमार चौहान निवासी भुतहा थाना मालखरौदा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया । उक्त मामले में गांजा परिवहन करने में शामिल और लोगो की पतासाजी की जा रही है ।

संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चंद्रहास सिन्हा, थाना प्रभारी मालखरौदा राजेश चंद्रवंशी, उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश कंवर, ASI राधे राठौर, प्र.आ. अश्वनी जायसवाल, आरक्षक – शत्रुघन जांगड़े, डमरूधर गबेल, रोहित सिदार, विरेंद शांडिल, दीपेंद्र मधुकर, वेश जाटवर, संजीव राठौर और महिला आ. अपशा परवीन का सराहनीय भूमिका रहा ।

 

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments