Monday, December 23, 2024
Homeअंतर्राष्ट्रीयPoK से उठी आवाज, क्षेत्र खाली करो पाकिस्तान

PoK से उठी आवाज, क्षेत्र खाली करो पाकिस्तान

मुजफ्फराबाद। गुलाम जम्मू-कश्मीर के लोगों ने शुक्रवार को रैली निकाल कर अपने क्षेत्र पर पाकिस्तानी कब्जे और उसकी गतिविधियों का विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तानी प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से गुलाम जम्मू-कश्मीर खाली करने की मांग की। इसके साथ ही लोगों ने भूमि और जल संसाधन पर पाकिस्तानी कब्जे को लेकर भारी नाराजगी जताई।

गुलाम जम्मू-कश्मीर में गिरते जीवन स्तर के विरोध में लोगों ने शुक्रवार को रैली निकाली। यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी के विदेश सचिव जमील मकसूद ने एक्स पोस्ट में कहा, राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के कारण गुलाम जम्मू-कश्मीर के मुजफ्फराबाद में उबाल है। यह 1947 नहीं, 2024 है। पाकिस्तान को आज नहीं तो कल दोनों क्षेत्रों को अपने कब्जे से मुक्त करना होगा। अब और अधिक दोहन नहीं और ज्यादा भ्रष्टाचार नहीं।

हाल ही में गुलाम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की उदासीनता के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे थे। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने गेहूं का आटा खरीदने के लिए नियंत्रण रेखा पार कर भारत के पुंछ जिले में पहुंचने का प्रयास किया था। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया था कि पाकिस्तान उन्हें आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध नहीं करा रहा है।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments