सक्ती। श्री सत्य साई सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला सक्ती के ग्राम जोंगरा में एकदिवसीय भजन ट्रेनिंग का सफल आयोजन 10 मार्च दिन रविवार को संपन्न हुआ। श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा ग्राम जोंगरा में पूर्व निर्धारित भजन प्रशिक्षण में राज्य के भजन प्रशिक्षक श्री कृष्णा केहरी द्वारा सर्वप्रथम श्री सत्य साई बाबा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों को छोटे-छोटे सुंदर भजन का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें भगवान राम के भजन कृष्ण जी के भजन एवं अन्य देवी देवताओं के भजन सिखाए गए ग्रामीणों ने भी बड़े उत्साह के साथ भजन सीखे, और भजन गाकर भी दिखाया।
श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा ग्रामीण स्तर पर पूरे राज्य भर में भजन प्रशिक्षण के आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें ग्रामीणों को भजन गाने के विधि के साथ-साथ उसके बारीकियां को भी बतलाया जा रहा है ताकि ग्रामीण स्तर पर छोटी-छोटी मंडली बनाया जा सके और छोटे-छोटे सरल भजन सभी गा सके, इस संबंध में राज्य के भजन प्रशिक्षक कृष्णा केरही जी का कहना है कि संगठन द्वारा निर्देश प्राप्त होने के बाद लगातार इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण स्तर पर किए जा रहे हैं जिसका अच्छा रिजल्ट देखने को मिल रहा है। आने वाले दिन में ग्रामीण भी ग्राम स्तर पर एकत्रित होकर भजन गा सकेंगे और सभी पर्वों पर एकत्रित होकर इसका आनंद उठा पाएंगे।
संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र देवांगन ने बतलाया कि श्री सत्य साई सेवा संगठन में सेवा कार्यों के अलावा आध्यात्मिक क्षेत्र में भी आयोजन किए जाते हैं उसी के तहत यह भजन प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया था आने वाले दिनों में इस प्रकार के भजन प्रशिक्षण अन्य ग्रामीण इलाकों में भी लगातार होते रहेंगे जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा जिला शक्ति के ग्राम जोंगरा में हुए भजन प्रशिक्षण सफल बनाने में राज्य के आध्यात्मिक प्रांतीय प्रमुख विजय देवांगन विद्या ज्योति के प्रांतीय समन्वयक अमित शर्मा शक्ति समिति के संयोजक परस यादव जिला के सेवा प्रभारी मनोज यादव जिला के शैक्षणिक प्रभारी अंजू लता यादव एवं समिति के सदस्य विनोद खेतान स्वर्णिम यादव स्वामी यादव गिरधारी जायसवाल व्यास नारायण द्विवेदी जयकुमार देवांगन अभिमन्यु जायसवाल अमंक जोशी सुषमा जयसवाल पूजा यादव सुनीता सिदार लक्ष्मी देवांगन तुसम देवांगन लक्ष्मी प्रधान एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।