छत्तीसगढ़क्राइम

100 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

सक्ती/बाराद्वार। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा से मिले दिशा निर्देश के आधार पर बाराद्वार पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए ग्रामीण अंचलों में दबिश दी और ग्राम रायपुरा, भाठापारा से अवैध शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार एएसपी गायत्री सिंह व उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता के मार्गदर्शन में 20 फरवरी को पुलिस की टीम ने ग्राम रायपुरा, भाठापारा में छापामार कार्रवाई की और वहां भारी मात्रा में जेरीकेन में छिपाकर रखी गई कच्ची महुआ शराब को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि 05-05 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की 20 नग जरिकेन में 05-05 लीटर कुल 100 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रूपये आंकी गई है। आरोपी बंशी कुर्रे पिता चंदवाराम उम्र 44 साल, निवासी- रायपुरा भांठापारा के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेई, सउनि. नजीर हुसैन, प्रआर. अरूण कौशिक, आर. गौर सिंह, आर- अनिल रात्रे, आर. घनश्याम यादव, सैनिक. राजेश, भीम राठौर का योगदान रहा।

Related Articles