सक्ती। छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत सरवानी बा, किरारी और पलाड़ीखुर्द में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही पंचायत स्तर पर समूह की दीदीयों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता और रैली का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत किरारी और पलाडीखुर्द पंचायत में रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महतारी वंदन योजना, नल जल इत्यादि योजनाओं के बारे में रंगोली के माध्यम से शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। जिससे आमजन को शासन के जनहितकारी योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर ग्रामीणजन, समूह के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं जनपद स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।