
सक्ती। पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका रमा पटेल (रा.पु.से), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति मनीष कुंवर के निर्देशानुसार होली पर्व शांति एवं सौहाद्र पूर्वक मनाने हेतु जिले के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया। हुड़दंग रोकने मुखौटे किए गए जब्त विभिन्न प्रकार के मुखौटे जिनका उपयोग होली त्यौहार के दिन लोग पहनकर हुड़दंग मचाने में करते हैं,उस पर रोक लगाने हेतु जिले भर से लगभग 400 की संख्या में मुखौटे जप्त किये गये तथा रोड के सामने दुकान लगाने वालों को दुकान के सामने सामान न लगाने सख्त हिदायत दी गई, जिससे मार्ग व्यवस्था बाधित होती है। मोटरसाइकिलों पर तीन सवारी व तेज रफ्तार चलने वाले के ऊपर कार्रवाई की गई।
थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर आम जनता से शांति पूर्वक होली पर्व मनाने हेतु अपील की जा रही है तथा होली के दिन किसी भी व्यक्ति के ऊपर जबरन रंग या पेन्ट आदि अवांछनीय सामाग्री का उपयोग न करने की समझाईश दी जा रही है। होलिका दहन के दिन किसी भी व्यक्ति के लकड़ी, पैरा, कच्चे पेड इत्यादि काटकर उपयोग न करने के संबंध में भी समझाईश दी गयी है।