सक्ती। श्री मोतीचंद्र महाराज (साई राम) के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री मोतीचंद महाराज की समाधिस्थल, शनि मंदिर के पास, नारायण सागर रोड, सक्ती में 3 दिसंबर को विशाल भजन संध्या व जगराता का आयोजन किया गया है, जिसमें अंचल के स्टार गायको द्वारा एक से बढक़र भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
3 दिसंबर को आयोजित भजन संध्या व जगराता कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कोरबा से सुमन चौहान, सक्ती से संतोष महंत, बिलासपुर से श्रद्धा सिंह व रायगढ़ से पुष्पा वैष्णव अपनी प्रस्तुति के जरिये भजनों की अमृतवर्षा करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।