Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़एक भी पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से ना रहे वंचित- तोखन...

एक भी पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से ना रहे वंचित- तोखन साहू

  • शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का नवगठित सक्ती जिले में प्रभावी क्रियान्वयन करें सुनिश्चित – केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू

  • केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की अध्यक्षता में आज विभिन्न केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

सक्तीl  केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली श्री तोखन साहू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई l बैठक में उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का नवगठित सक्ती जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करे।

उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा की बहुत बड़ी कृपा है कि आज हम सभी जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी के रूप में अपनी सेवाए दे रहे है l उन्होंने कहा कि हमें अपने पद के दायित्व को समझते हुए जिम्मेदारीपूर्वक जनता की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए l उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आमजन के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है l उन्होंने समीक्षा बैठक में विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा किया l

उन्होंने कहा कि एक भी पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित ना रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए l उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुचना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को टीम भावना एवं आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू को मोमेंटो भी भेट किए l

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्यनुरूप आवास निर्माण करने और प्रगतिरत आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवगठित सक्ती जिले में वृहद् स्तर पर आवास मेला का आयोजन कराए, ताकि केन्द्र शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में आम नागरिकों तक जानकारी पहुंच सके। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने पंचायत विभाग के परियोजना निदेशक को ग्राम पंचायतों में जो कार्य सेंशन हो चुके है, उन्हें जल्द से जल्द शतप्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए l

उन्होंने कृषि विभाग अंतर्गत किसानों के हित के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किए तथा जिले के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए l उन्होंने आयुष विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला आयुष अधिकारी को नियमित रूप से जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरुक करने कहा l उन्होंने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा से ही लोंग आगे बढ़ सकते है, इसलिए शिक्षा के गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए जनभागीदारी और लोगों की सहभागिता भी जरुर कराए l

मंत्री श्री साहू ने मनरेगा अंतर्गत पंजीकृत मजदूरों की संख्या, मजदूरी भुगतान आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनभागीदारी से श्रमदान करने स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता लोगों के स्वभाव एवं संस्कार में आए ऐसा प्रयास करें। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री श्री साहू ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से करने और आमजन को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों की जानकारी ली और शतप्रतिशत लोगो का कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने कौशल विकास, उज्जवला योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पीएमजीएसवाय सहित केंद्र और राज्य शासन द्वारा संचालित अन्य विभिन्न योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए l

सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े ने जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप संचालित रामलला दर्शन योजना के तहत जिले के जरुरतमंद लोंगों को प्राथमिकता देते हुए इस योजना का लाभ दिलाये जाने कहा। उन्होने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई और सड़क सहित विभिन्न विकासमूलक कार्यो में विशेष जोर देते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा।

बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने केन्द्रीय राज्य मंत्री से प्राप्त निर्देशों का पालन कराने के लिए आश्वस्त किया और कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनता तक ज्यादा-ज्यादा पहुंचाने पूरा प्रयास किया जा रहा है और आगे भी सतत रूप से किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल, जनपद पंचायत सक्ती अध्यक्ष श्री राजेश राठौर, पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, श्री कृष्ण कांत चंद्रा, श्री रामनरेश यादव सहित अन्य विभिन्न जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा, परियोजना निदेशक जिला पंचायत श्री बी पी भारद्वाज, एसडीएम सक्ती श्री अरुण सोम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments