छत्तीसगढ़

नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर  अग्रवाल से की सौजन्य भेंट



सक्ती, 14 जुलाई 2025 — हाल ही में सक्ती जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदभार ग्रहण करने वाली श्रीमती कुमुदनी बाघ द्विवेदी ने आज नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने बुके भेंट कर आत्मीय संवाद स्थापित किया।

श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए वह सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग से कार्य करेंगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने भी उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी और शिक्षा क्षेत्र में मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया।

इस सौजन्य भेंट से दोनों पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिससे सक्ती जिले की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply