

सक्ती। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (IPS) ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एसपी द्वारा जारी आदेश में पुलिस लाइन (रक्षित केंद्र) तथा विभिन्न थानों में पदस्थ आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों के तबादले किए गए हैं। यह कार्रवाई प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक बताते हुए तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।
जारी आदेश में कुल 21 पुलिसकर्मियों को नई पदस्थापना दी गई है। कई को रक्षित केंद्र से अलग-अलग थानों में भेजा गया है, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को थानों से हटाकर रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है।
एसपी ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी–कर्मचारी अपने नवीन स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि पुलिस व्यवस्था में तेजी, प्रभावशीलता और बेहतर समन्वय के लिए यह फेरबदल आवश्यक था। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।




