सक्ती/जांजगीर-चांपा। सक्ती की वंदना इंजीनियरिंग के नाम के दुरूपयोग का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है जांजगीर-चांपा जिले की एक संस्थान द्वारा ट्रैक्टर ट्राली बनाकर उसमें सक्ती में संचालित वंदना इंजी. का नाम लिखकर उसे बेचा जा रहा है। इस संबंध में एसपी को सूचित कर दिया गया है। मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार सक्ती निवासी गिरधर गोपाल जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका वंदना एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर ट्राली निर्माण का कारखाना है। उसकी ट्राली में वंदना इंजीनियरिंग लिखा जाता है। उसके संस्थान से जस्मन ट्रैक्टर जांजगीर के प्रोपाइटर कवलजीत सिंह भाटिया के द्वारा 1 अप्रैल 2021 से 5 जून 2024 तक नया ट्रैक्टर की ट्राली क्रय की गई थी। कवलजीत ने अब तक 207 ट्रैक्टर की ट्राली क्रय की है। जून 2024 के बाद कमलजीत सिंह के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली क्रय करना बंद कर दिया है। अब कवलजीत सिंह द्वारा खुद के द्वारा ट्राली का कारखाना संचालित किया जा रहा है। जिसमें रंग रोगन कर वंदना इंजीनियरिंग ही लिखा जा रहा है तो गलत है। उनके संस्थान के नाम का अब भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि उनके नाम लिखने का अधिकार नहीं है। गिरधर जायसवाल ने उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
वंदना इंजी. सक्ती के प्रोपराइटर दादू जायसवाल ने मीडिया को बताया कि वर्ष 1990 से वंदना इंजीनियरिंग के नाम से ट्रालियां बनाकर हमारे द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में बेची जा रही है। कुछ दिनों पहले किसान बंधुओं ने जानकारी दी कि जांजगीर में कमलजीत सिंह भाटिया ट्राली बनाकर वंदना इंजीनियरिंग के नाम से बेच रहा है। जब सक्ती से वंदना इंजीनियरिंग के कर्मचारी वस्तुस्थिति का जायजा लेने जांजगीर स्थित भाटिया के प्लांट के भीतर गए तो पता चला कि वहां बनाई जा रही ट्राली में भी वंदना इंजीनियरिंग का नाम लिखा गया है। इतना ही नहीं, वहां कार्यरत कर्मचारियों के ड्रेस में भी वंदना लिखा हुआ है।
दादू जायसवाल ने आगे बताया कि इस संबंध में एसपी को सूचित कर दिया गया है। एसपी ने तत्काल मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने आश्वस्त किया है। उन्होंने बताया कि वंदना इंजी. लिखी ट्राली को लेकर हमने एक टै्रक्टर चालक को रोककर उसकी ट्राली को थाने में जमा करा दिया है। उन्होंने मांग की है कि कमलजीत सिंह भाटिया द्वारा कितने दिनों से डुप्लीकेट ट्राली बनाकर हमारे नाम का दुरूपयोग किया जा रहा है, वे इससे अनभिज्ञ हैं, लेकिन उन्होंने मामले में उचित जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
‘‘ट्राली की जप्ती बनाई गई है और जांच जारी है जांच होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।’’
-थाना प्रभारी
कोतवाली जांजगीर-चांपा