एक पेड़ माँ के नाम – मसनियाखुर्द समिति में फलदार वृक्षारोपण एवं सहकारिता साक्षरता दिवस का सफल आयोजन


दिनांक 26 जून 2025, शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में सेवा सहकारी समिति मसनियाखुर्द में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में तथा सहकारी साक्षरता दिवस के अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद माननीय श्रीमती कमलेश जांगड़े जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ नाबार्ड के प्रबंधक श्री जगदीश जी, जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक श्री शैलेन्द्र तिवारी जी, समिति अध्यक्ष श्री रमेश गभेल जी, समिति प्रबंधक श्री आशुतोष जी, आपरेटर श्री कान्हा, लिपिक श्री खगेश्वर पटेल, रगजा समिति के प्रबंधक श्री अरुण साहू, सरपंच श्री जयंत जांगड़े जी, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर जांगड़े जी, किसान प्रतिनिधि श्री रूपलाल पटेल, छेदीलाल कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए श्री तिवारी जी ने सभी सहकारी समितियों एवं धान उपार्जन केंद्रों में कम से कम 10 पौधों का अनिवार्य रूप से रोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि पर्यावरण और मातृभूमि के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।
कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ-साथ सहकारिता के महत्व पर भी विचार रखे गए तथा आगामी जुलाई माह में सभी सहकारी समितियों में इसी प्रकार का आयोजन कर अधिक से अधिक किसानों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को जोड़ने का संकल्प लिया गया।