
सकती:- हिन्दुओं के पवित्र त्योहार मे होली विशेष त्यौहार के रुप में मनाया जाता है ..जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ अपने निजी कार्यालय मे ढ़ोल नगाड़े के साथ नाचते हुए होली का पर्व मनाते हुए नजर आये..होली का त्योहार आपसी भाई चारे के रूप में मनाया जाता है और सभी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे को रंगों से रंगा जाता है।होली के त्यौहार को लेकर दो दिन से नगाड़ों की व्यवस्था नगर पालिका के पास उनके कार्यालय में की गई थी।जहां समर्थकों के लिए ठंडाई, पेड़ा, स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। शांतिपूर्ण सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार सभी ने मनाया जगह जगह होलिका दहन का भी आयोजन समितियों द्वारा रखा गया था।










