छत्तीसगढ़

नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने दिया हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों को समर्थन, कहा- “सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं”



सक्ती। प्रदेशभर के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इन्हीं कर्मचारियों के हौसले को बढ़ाने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “सरकारें तो आती-जाती रहती हैं, लेकिन मैं स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।”

अग्रवाल ने कहा कि ये वही स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के कठिन समय में अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता की जान बचाई थी। ऐसे कर्मचारियों की जायज मांगों को सरकार को तुरंत स्वीकार करना चाहिए। कर्मचारियों ने बताया कि वे वर्षों से संविलियन, स्थायीकरण, वेतन वृद्धि, बीमा एवं पेंशन सुविधा, स्थानांतरण नीति, ग्रेड पे निर्धारण, नियमित भर्ती में आरक्षण और कैशलेस चिकित्सा बीमा जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि वे उनकी आवाज़ को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाएंगे और हर संभव सहयोग करेंगे। उनके इस समर्थन से हड़ताली कर्मचारियों में जोश देखने को मिला। मौके पर उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply