नगर विकास पर बनी रणनीति,भाजपा के नगरपालिका उपाध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि पहुंचे पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के निवास


सकती:-
सक्ति नगर के चहुमुखी विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं नगर के सभी पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल के निवास पहुंचे। इस अवसर पर नगर के समग्र विकास पर गंभीर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने नगर की प्रमुख समस्याओं एवं आवश्यकताओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। खासकर सड़क, नाली, पेयजल, स्वच्छता, रोशनी व्यवस्था एवं पार्क विकास जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया। नगर के चहुंमुखी विकास को लेकर सभी ने मिलकर कार्य करने की सहमति जताई।
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पार्षदों की सहभागिता से नगर के प्रत्येक वार्ड में संतुलित विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि बिना किसी भेदभाव के नगर का समुचित विकास ही उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर भाजपा के सभी नगर पालिका उपाध्यक्ष समेत सभी वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि और उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने एकमत होकर नगर विकास की दिशा में कदम आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।