सक्ती में “Mumpy’s Cake & Bake” का भव्य शुभारंभ, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल करेंगे उद्घाटन*

सक्ती *शहरवासियों के लिए मीठी खुशखबरी! सक्ती नगर के बाराद्वार रोड, अठवानी विला के समीप “Mumpy’s Cake & Bake” नामक नई बेकरी शॉप का भव्य उद्घाटन शनिवार को सायं 5 बजे नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा*।
*इस प्रतिष्ठान के प्रोप्राइटर श्री अमित अठवानी हैं, जिन्होंने यह आधुनिक और आकर्षक बेकरी खोलकर नगरवासियों को स्वादिष्ट केक और बेक्ड वस्तुओं की एक नई सौगात दी है। उद्घाटन अवसर पर विशेष ऑफर्स, स्वादिष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी और ग्राहकों के लिए स्वागत सत्कार की भी व्यवस्था की गई है।*
*”Mumpy’s Cake & Bake” का उद्देश्य ग्राहकों को ताजगी, स्वाद और गुणवत्ता से भरपूर अनुभव प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में सभी नगरवासियों को आमंत्रित किया गया है*।
📍 स्थान: बाराद्वार रोड, अठवानी विला के पास, सक्ती
तिथि: शनिवार, 28 जून 2025
🕔 समय: शाम 5:00 बजे
📞 संपर्क: 9009680000
*नगरवासियों को इस भव्य उद्घाटन समारोह में सादर आमंत्रित किया गया है।*
