जनपद पंचायत सदस्य(बीडीसी) क्षेत्र क्रमांक 8 से श्रीमति नीतू ऋषि राय ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर….जनता ने बहुमत देकर बताया की आज भी हैं राधामोहन राय परिवार से जनता का भरपूर लगाव

सक्ती//नया बाराद्वार//सक्ती क्षेत्र क्रमांक 08 से जनपद पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर हुए चुनाव में श्रीमती नीतू ऋषि राय ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 464 मतों के भारी अंतर से हराकर अपराजेय बढ़त बनाई। यह जीत केवल एक चुनावी विजय नहीं, बल्कि जनता के अटूट विश्वास और अपार स्नेह का प्रतीक है।
परिवार की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाती नीतू ऋषि राय
श्रीमती नीतू ऋषि राय का यह विजयी सफर समाजसेवा की उस महान परंपरा का हिस्सा है, जिसे उनके परिवार ने वर्षों से संजोया है। उनके पति श्री ऋषि राय भी समाजसेवा और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं, वहीं उनके पूजनीय बाबूजी, श्रद्धेय स्व. श्री राधामोहन महाराज, गरीबों, मजदूरों और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर चुके थे। उन्होंने निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते हुए समाजसेवा और राजनीति में एक मील का पत्थर स्थापित किया। उसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए, श्रीमती नीतू ऋषि राय ने इस चुनाव में उतरने का साहसिक निर्णय लिया और जनता ने उन पर अभूतपूर्व विश्वास जताया।
जनता के अपार स्नेह और समर्थन का प्रतीक बनी यह जीत
यह जीत महज एक चुनावी परिणाम नहीं, बल्कि जनता के प्रेम, विश्वास और सहयोग की अभूतपूर्व मिसाल है। नीतू ऋषि राय की यह प्रचंड विजय यह दर्शाती है कि जनता को उनके विचार, कार्य और सेवा भाव पर पूरा भरोसा है। उनकी जीत ने यह सिद्ध कर दिया कि जब संकल्प और समर्पण मजबूत हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
अब शुरू होगा विकास का नया युग
इस प्रचंड जीत के साथ, सक्ती क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। जनता की अपेक्षाओं और विकास के संकल्पों को साकार करने के लिए श्रीमती नीतू ऋषि राय पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करेंगी। उनका उद्देश्य क्षेत्र के विकास, गरीबों के कल्याण और समाज के हर वर्ग को समान अवसर उपलब्ध कराने का रहेगा।
इस ऐतिहासिक विजय पर श्रीमती नीतू ऋषि राय को हार्दिक शुभकामनाएँ! यह जीत निश्चित रूप से एक नए युग की शुरुआत करेगी और समाजसेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
