छत्तीसगढ़
सक्ती के जिंदल प्लाज़ा में नपा. अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के हाथों से शुरू हुई MR. ब्लू ड्राईक्लीन सेवा — अब लोगों के मिलेगी घर पहुँच ड्राईक्लीन सुविधा

सक्ती:- नगर के जिंदल प्लाज़ा में MR. ब्लू कंपनी की फ्रेंचाइजी के साथ अत्याधुनिक ड्राईक्लीन सेवा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल जी के कर-कमलों से हुआ।
उद्घाटन अवसर पर दुकान के संचालक रजत अग्रवाल एवं शुभम अग्रावल ने बताया कि अब सक्ती के लोगों को अपने कपड़ों को ड्राईक्लीन कराने बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधुनिक मशीनों से लैस यह सेवा नगरवासियों को तत्काल और उच्च गुणवत्ता वाली ड्राईक्लीन सुविधा उपलब्ध कराएगी।
संचालकों ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए घर से कपड़े लेने और घर तक पहुँचाने की विशेष होम पिकअप और डिलीवरी सेवा भी शुरू की गई है, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
MR. ब्लू ड्राईक्लीन सेवा की शुरुआत से नगरवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है और इसे शहर के लिए एक उपयोगी सुविधा के रूप में सराहा जा रहा है।







