Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़मालखरौदा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई सांसद श्रीमती...

मालखरौदा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े… सांसद, जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियो ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के तहत किया पौधरोपण

  • सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को नि:शुल्क सायकल, गणवेश, पाठ्य पुस्तक का किया वितरण

  • कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

सक्तीl जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य सहित विभिन्न जनप्रतिनिधी और अधिकारी आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मालखरौदा में आयोजित शाला प्रेवश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत जांजगीर चांपा अध्यक्ष श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा द्वारा किया गया।

इसके साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव शामिल हुई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे, सदस्य श्रीमती साक्षी युगल किशोर बंजारे, सदस्य श्रीमती हरिप्रिया रूपेश गबेल सहित गणमान्य नागरिक, शिक्षक शिक्षिका, विद्यार्थियों के पालक, क्षेत्रवासी तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। मालखरौदा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत स्कूल परिसर पर पौधरोपण किया गया l इसके साथ ही बच्चों को तिलक लगाकर तथा मुंह मीठा कराते हुए नि: शुल्क सायकल, गणवेश, पाठ्य पुस्तक वितरित किये गए। इसके अलावा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के उपस्थिति में कक्षा 10 वीं एवम 12 वीं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया l

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों के बीच मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा नये शैक्षिणिक सत्र के शुरुआत के लिए प्रेषित शुभकामना पत्र को पढ़कर सुनाया l उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि पढाई के दौरान विद्यार्थियों को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए l उन्होंने कहा की वर्तमान पढ़ाई का दौरा कंपटीशन वाला है इसलिए बच्चों को पढ़ाई के दौरान अपने आप को संतुलित रखते हुए बिना निराश हुए सतत मेहनत करना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करते हुए अपने स्कूल, गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों को मोबाइल के अनावश्यक उपयोग से दूर रहते हुए जीवन में एक लक्ष्य बनाकर कार्य करने कहा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के पालकों को अपने अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और लगातार पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करने कहा।

उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संगीत, चित्रकला रंगोली इत्यादि विविध गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए जिससे उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और पालकों को कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए ध्यान देने की बात कही। इसी प्रकार शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा की सक्ती जिले के बच्चे बहुत ही प्रतिभाशाली है। उन्होंने सभी बच्चों को अपने सपने साकार करने के लिए लगातार मेहनत करते हुए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और नियमित मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इसी प्रकार शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेश चंद्रा ने बताया कि जिले में कुल 1268 शासकीय विद्यालय है जिनमे 1 लाख 36 हजार 704 विद्यार्थी अध्यनरत है। जिले में शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को मिलाकर कुल 1492 विद्यालय है जहां 178 604 विद्यार्थी अध्यनरत है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में संचालित पीएम श्री विद्यालय, सजेस विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना सहित शिक्षा विभाग के अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जिले में सभी पालकों से 6 से 16 आयु वर्ष के शत प्रतिशत बच्चों को शालाओं में दाखिला सुनिश्चित कराए जाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में शासन द्वारा 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को सन 2030 तक उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान करना है, जिसका सभी पात्र व्यक्ति लाभ ले सकते हैं।

इसके साथ ही शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रूपेंद्र पटेल द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में शासन द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पाठ्य पुस्तक, मध्यानह भोजन, छात्रवृत्ति सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिससे बच्चे सुविधाजनक रूप से पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ सके। उन्होंने सभी बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जुड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, अनविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रूपेंद्र पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेश चंद्रा, सांख्यिकी अधिकारी श्री राकेश अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक, आमजन, स्वामी आत्मानंद विद्यालय मालखरौदा के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments