Tuesday, December 24, 2024
HomeBlogनरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने PM;...

नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने PM; राजनाथ-शाह भी बने कैबिनेट मंत्री

New Delhi. नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली।

कयास हैं कि मोदी के साथ करीब 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं। राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी दिखे।

मोदी ने रविवार सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे अटल जी की समाधि और नेशनल वॉर मेमोरियल गए। सुबह मोदी ने अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की।

मोदी सरकार में मंत्री पद को लेकर अजित पवार नाराज हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने अजित पवार को राज्यमंत्री पद का ऑफर दिया था, वे केंद्रीय मंत्री पद चाह रहे हैं। उन्हें सिर्फ राज्य मंत्री का पद मंजूर नहीं था।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments