सक्ती। विधानसभा क्षेत्र सक्ती में शिक्षा विभाग के स्कूलों में भवन जीर्णोद्धार एवँ सौदर्यीकरण कार्य में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त बातें विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक एवँ नेता प्रतिपक्ष के कलेक्टर कार्यालय एवँ शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कही।
श्री जायसवाल प्राथमिक विद्यालय रगजा के परिसर में लगे पेवर ब्लाक एव बाउंड्रीवाल के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। श्री जायसवाल ने बताया कि वहाँ लगे पेवर ब्लाक को लगे अभी कुछ महीने ही बीते हैं और वह जीर्ण शीर्ण हो गया हैं जबकि इतने छोटे जगह में लगभग 17-18 लाख रुपये खर्च हुए लेकिन जगह जगह उखड़ गए हैं वहां बाउंड्रीवाल निर्माण में भी भ्रष्टाचार हुआ है। उक्त कार्य को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसमे सरपँच को कार्य एजेंसी बनाया गया था लेकिन कार्य किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया गया है। इसमें संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही हेतु नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत को अवगत कराया जावेगा। विधानसभा क्षेत्र सक्ती में कई स्कूलों में अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं सभी स्कूलो के विकास कार्यों का निरीक्षण किया जावेगा।
श्री जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है पूरे प्रदेश में अपराध एवँ भ्रष्टाचार चरम पर है कानून व्यवस्था का डर किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के अलावा समय सीमा पर निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।