जमकर थिरकते नजर आए सांसद विजय बघेल
खरसिया/दुर्ग। शादी का दिन हर किसी की जिंदगी में बेहद खास होता है। रिश्ता जुडऩे के साथ ही दूल्हे-दुल्हन इस दिन का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। नए जोड़ों के साथ ही रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच भी शादी की खुशी बहुत होती है। कुछ ऐसा ही नजारा हेल्पिंग हैंड्स क्लब के प्रदेशाध्यक्ष खरसिया निवासी अंकित अग्रवाल एवं रायगढ़ निवासी तानिया बंसल के डेस्टिनेशन वेडिंग के मौके पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में देखने को मिला, जिसमें शिरकत करने पहुंचे दुर्ग सांसद समेत प्रदेश के आला अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभाशीर्वाद प्रदान किया।
दुर्ग में हेल्पिंग हैंड्स क्लब के प्रदेशाध्यक्ष अंकित अग्रवाल और तानिया बंसल के डेस्टिेनेशन वेडिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल समेत प्रदेश के आला अधिकारियों में ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा दुर्ग एआइजी, डीएसपी, रायपुर एएसपी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। वैवाहिक समारोह में सांसद विजय बघेल ‘आज मेरे भाई की शादी है…’ गीत पर जमकर थिरकते नजर आए। उन्होंने अंकित अग्रवाल को बधाई देते हुए शुभाशीष प्रदान किया। मौके पर डॉक्टरों की टीम भी नजर आई। रायपुर, भिलाई, दुर्ग, खरसिया, रायगढ़, बिल्हा, बिलासपुर, चांपा एवं आस पास के शहरों से पहुंचे हेल्पिंग हैंड्स क्लब के सदस्य भी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए।