
सक्ती। 17 दिसंबर को पार्षद सीटों का आरक्षण होने के बाद नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नगर के विभिन्न वार्डों के पार्षद पदों के लिए भाजपा व कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने मैदान में उतरने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वार्ड क्र 9 से मनीष राठौर ने भी शंखनाद करने का मन बना लिया है। फिलहाल पार्षद पद के प्रबल दावेदार के रूप में उन्हें वार्डवासियों से व्यापक जनसमर्थन भी मिलने लगा है।
सक्ती नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्र. 9 ओबीसी सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हो चुका है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मनीष निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाएंगे। वैसे भी उन्हें वार्ड में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है, जिसे देखते हुए वे पूरे जोश और उत्साह के साथ आम जनता से सहयोग की अपील भी कर रहे हैं, वहीं उनके समर्थकों द्वारा भी उन्हें जीत दिलाने की पुरजोर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मतदान तिथि के ऐलान के साथ ही विभिन्न पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने अपने हिसाब से अपना अपना गणित बनाने में जुट जाएंगे, जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।
बता दें कि आने वाले दिनों में नगर के सभी वार्डों में चुनाव कार्यालय भी खोले जाएंगे। यूं कहें कि जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे पार्षद प्रत्याशियों में कार्यालय खोलने की होड़ बढ़ती चली जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ स्थानों पर प्रत्याशियों को व्यवस्थित रूप से जगह नहीं मिलने के कारण भविष्य में मोहल्लों की गलियों में भी कार्यालय बनाए जाने की खबर मिल रही है।




